पिथौरागढ़। सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे की पहल पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने लिंक रोड स्थित इंस्टीट्यूट में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ के युवा लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विषम हालातों में भी हमें अपनी मेहनत और लगन से सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करना चाहिए।

राकेश धामी ने सुरेश जोशी का आभार जताते हुए कहा कि स्मार्ट बोर्ड देकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया है। यह अवसर सभी के लिए प्रेरणा है। पिथौरागढ़ नगर के लिंक रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में नीति पांडेय, निर्मल सिरोला, राज खाती, गोवर्द्धन कुमार, अंजू पांडे, राखी मेहता, दीपक ठकुराठी, दिनेश पंत, मनोज उपरारी, राज वल्दिया आदि मौजूद रहे।