सिलक्यारा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग में फंसे श्रमिकों से बात की। उन्होंने अंदर फंसे श्रमिक गब्बर सिंह से फोन पर बात कर उनका हौसला बढ़ाया। सीएम ने कहा कि उन्हें पूरी तरह सुरक्षित बाहर लाने के लिए यहां पूरी टीम कोशिश कर रही है। सीएम ने श्रमिकों के स्वास्थ्य का हाल पूछते हुए कहा कि बस अब कुछ देर और अपना हौसला बनाए रखें और किसी भी तरह की चिंता न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सुरंग से बाहर निकालने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं। तमाम एक्सपर्ट यहां पर पहुंचे हैं। जल्दी सभी को सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा।