बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत शामा में एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई विवेक चंद्र ने बताया कि की शामा बाजार में गंगा सिंह नामक युवक ने मल्खाडुंगरचा के युवक पंकज सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल को तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सीएचसी कपकोट रेफर किया गया, वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। घायल के दादा नारायण सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 307, 323, 504 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।