पिथौरागढ़। जिला स्तरीय अम्ब्रेला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने बाल विवाह करने वाले पुजारियों, बारातियों और परिवारजनों पर कठोर करवाई करने के निर्देश दिये। सम्बन्धित बाल विवाह में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के स्तर से जनजागरूकता लाने को कहा गया।
बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, नशा मुक्ति, बाल संरक्षण, बाल हितों, बाल अधिकारों, स्ट्रीटचिल्ड्रेन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की संयुक्त जनपद स्तरीय अम्ब्रेला टास्क फोर्स का गठन किया गया है। पहली बैठक में जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें जिलाधिकारी ने जनपद में बाल श्रम, बाल भिक्षा वृत्ति पर रोकथाम के लिए संयुक्त टीम का गठन कर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के अन्तर्गत स्कूल ड्राप आउट बालक- बालिकाओं की सही-सही सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये गये।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत 0 से 06 वर्ष की बालक-बालिकाओं के लिंगानुपात के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। बालिकाओं को योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कौशल से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि माह दिसम्बर में योजना का वृहत प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उपस्थित थे।