पिथौरागढ़। मानस कालेज आफ साइंस, टैक्नालाजी एण्ड मैनेजमेंट में प्रतीक्षित प्लेसमेंट ड्राइव आज शुरू हो गई है। कालेज में सेंटर आफ एक्सीलेंस के माध्यम से आज बैंकिंग एण्ड फाइनेंस हेतु एफीनिटी एजूकेशन कम्पनी तथा आई0टी0 हेतु सर्वोदय इन्फोटेक लिमिटेड ने पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के इन्टरव्यू एण्ड टैक्नीकल राउण्ड किए । विद्यार्थियों में कम्पनीज के आने से आत्मविश्वास बढ़ने के साथ ही खुशी का वातावरण रहा। सेंटर आफ एक्सीलेंस के हैड आनन्द ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही टेक महेन्द्रा, मोडवाइजर, फाइमोड, टैक्नोहब आदि कई कम्पनियां कालेज में आकर न्यूट्रीशन एण्ड हेल्थ केअर, आई0टी0 एवं बैंकिंग एण्ड फाइनेसिंयल मैनेजमेंट पाठ्यक्रमो से प्लेसमेंट करेंगी। कालेज के निदेशक देवाशीष पन्त ने कहा कि कालेज प्रबन्धन का प्रयास है कि यहांअध्ययनरत सभी विद्यार्थियों का अच्छी कम्पनियों में प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जा सके। प्लेसमेंट हेतु कम्पनियों के आने से अभिभावकों ने भी खुशी व्यक्त की है।