देहरादून/पिथौरागढ़। थर्टीफर्स्ट पर पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद उठाने का अवसर मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है ।
इस समय बड़ी संख्या ने सैलानी नए साल का जश्न मनाने पहाड़ पहुंच रहे हैं। प्रमुख पर्यटन स्थलों के सभी होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे फुल हो चुके हैं। उत्तराखंड के मुनस्यारी सहित अधिक ऊंचाई वाले कुछ पर्यटक स्थलों पर थर्टी फर्स्ट और नए साल पर पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद लेने का मौका मिल सकता है।