लालकुआं। किच्छा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने लालकुआं से घोड़ा नाल स्थित अपने घर को लौट रहे दो युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई इस दौरान ट्रक चालक मोटरसाइकिल और उसमें सवार एक युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में मुक्तिधाम के समीप दो युवक लालकुआं से सुभाष नगर की ओर को 31 दिसंबर की रात लगभग साढे 11 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि किच्छा की ओर से आ रहे तेज गति के बांस की लकड़ी से लदे हाइवा ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया। मोटरसाइकिल ट्रक के बंपर में फस गई, जिसमें सवार बलवंत नामक युवक भी फंसा रह गया, जबकि उसके साथ बैठा दूसरा युवक अजीत मंडल ट्रक से कुचल गया, उक्त घटना होने के बावजूद ट्रक चालक ने हाईवे नहीं रोका तथा डेढ़ किलोमीटर तक मोटरसाइकिल और युवक को घसीटता रहा, इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फंसा युवक लगातार चीख रहा था जिसकी चीत्कार रात के अंधेरे में सड़क एवं ट्रक के बीच दबकर रह गई, अंततः वीआईपी गेट के समीप क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका युवक का शव ट्रक से छिटक गया, तथा ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।