पिथौरागढ़। इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 03 आरोपियों को पिथौरागढ़ पुलिस ने साइबर सेल की मदद से राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों से हिरासत में लेकर नोटिस दिया। आरोपियों को समय से कोर्ट और थाने में पेश होने की हिदायत दी गई है। 25.11.2023 को शिकायतकर्ता किरन कुमार पुनेठा, निवासी- ग्राम सिलपाटा जिला पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि, उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर इन्वेस्टमेंट के नाम पर घर बैठे अधिक पैसा कमाने का लालच देकर कुल- 3,66,000/- रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना एसआई मनोज कुमार कर रहे हैं। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए राहुल आचार्य पुत्र राम लाल आचार्य, निवासी- हलेड थाना सदर जिला भीलवाड़ा, राजस्थान, सुभम धोबी पुत्र रमेश धोबी, निवासी- मकान नं- 29 थाना यश विहार प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं अंकुश कुमार पुत्र सीता राम, निवासी- थाना मुकलवा जिला अनूपगढ़ राजस्थान, को उनके घर पर दबिश देकर पुलिस हिरासत में लेकर धारा- 41(क) सी.आर.पी.सी. का नोटिस दिया गया।