पिथौरागढ़। थर्टी फर्स्ट मनाने मुनस्यारी जा रहे लखनऊ के पर्यटकों की कार मदकोट के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई जबकि पांच पर्यटक घायल हो गए।

रविवार की रात 11:50 बजे डायल 112 पर मुनस्यारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार यूपी-32 एनवी-0480 क्रेटा जो लखनऊ से मुनस्यारी आ रही थी जो फगुवा मदकोट के पास तीव्र मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण नीचे खाई में गिर गई है। मुनस्यारी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार में छह महिला पुरुष थे जिसमें से एक महिला पर्यटक प्रतिमा निवासी लखनऊ उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। पांच पर्यटक आस्था अवस्थी उम्र 23 वर्ष, आकांक्षा उम्र 24 वर्ष, सबिता उम्र-24 वर्ष, प्रिया -23 वर्ष और आशीष उम्र 29 वर्ष निवासी लखनऊ घायल हो गए। सभी घायल पर्यटकों को रात में ही पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए पिथौरागढ़ भेजा। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतका के परिजनों को दे दी है। पुलिस के अनुसार अभी तक मृतका के परिजन नहीं पहुचे हैं उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।