पिथौरागढ़। अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने आए लखनऊ के युवक की मौत हो गई।
लखनऊ के राजाजी पुरम निवासी उत्कर्ष सिंह उम्र 26 साल कल शाम लगभग 5: 30 सायं मुनस्यारी के खालिया टॉप पहुंचे। जहां पर सीने में दर्द और उल्टी होने पर उसके दोस्त उत्कर्ष को शाम 7:15 पर सीएचसी मुनस्यारी लाए। डाक्टरों के अनुसार उत्कर्ष को हाई एल्टीट्यूड प्रॉब्लम के कारण सांस लेने में दिक्कत थी। डा रवि शंकर, डा कृष्णा फर्सवान, डा अजय ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया पर मरीज को नहीं बचाया जा सका। सोमवार की सुबह लगभग 7: 30 बजे उत्कर्ष की मौत हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।