पिथौरागढ़। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए धर्माचार्य एवं पूज्य संतों द्वारा पूजित अक्षतों का आज घर घर वितरण का श्री गणेश किया गया. जिसमें आज ग्राम पंचायत गणकोट के अंतर्गत आने वाले गांवो में घर घर जाकर अक्षत वितरित किये गए.

विशाड, कुचा, रावल गांव, गणकोट आदि गांवों में जाकर अक्षत वितरित किए गए. अक्षत वितरण का शुभारंभ सर्व प्रथम पंडित दामोदर भट्ट जी, पूर्व ग्राम प्रधान एवं पूर्व जिला अध्यक्ष बी जे पी के घर से किया गया. इस राम कार्य में ग्राम प्रधान दिनेश भट्ट बिषाड़, नीरज गणकोट, जगदीश प्रसाद कुचा, भूपेंद्र सिंह रावल रावल गांव ने अपने क्षेत्र के जनता के साथ बाढ़ चलकर हिस्सा लिया. इनके अलावा पंडित गिरीश चंद्र भट्ट, एल एम भट्ट, अमित भट्ट, पंडित रमेश भट्ट, गिरीश चंद्र भट्ट पनेर भठूडा, दीवान सिंह मेहता, श्याम सिंह मेहता, कैलाश मेहता, योगेश कल्पाशी, लवेश कल्पाशी , कमल रावल, कमल उपाध्याय आदि राम भक्तों ने विशेष सहयोग प्रदान किया.मुकेश भट्ट, जिला मठ एवं मंदिर् प्रमुख, विश्व हिन्दू परिषद ने इन सभी राम भक्तों का इस राम कार्य के लिए आभार जताया।