पिथौरागढ़। यातायात बाधित करने वाले 03 वाहनों को, टो कर पहुँचाया पुलिस लाईन**पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू व सुदृढ़ करने तथा जाम की स्थिति से निपटने हेतु पिथौरागढ़ शहर क्षेत्रान्तर्गत सड़कों पर अनावश्यक/ स्थायी रुप से पार्क किये गए समस्त वाहनों को हटवाया गया है । कुछ लोगों द्वारा अभी भी वाहनों को सड़क पर पार्क किया जा रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है तथा आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसके दृष्टिगत दिनांक 01.01.2024 प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बैंक रोड, एपीएस रोड पर, सड़क किनारे अनावश्यक रूप से वाहनों को पार्क करने पर तीन वाहनों को टो कर पुलिस लाईन में पहुँचाया गया तथा 01 वाहन सीज किया गया । अभियान आगे भी जारी रहेगा ।