पिथौरागढ़। गैंगस्टर एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार लिंठ्यूड़ा निवासी योगेश कापड़ी गैंगस्टर एक्ट में वांछित है और वह लंबे समय से फरार था। पुलिस ने उसे सिल्थाम तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी व उसके अन्य साथियों द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अनुचित आर्थिक/ भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रुप से लोगों से लूटपाट/ चोरी की जाती थी, जिनके इस कार्य से जनता में दहशत व भय व्याप्त था। इस कारण 13 दिसंबर 2023 को योगेश और उसके अन्य साथियों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि इस तरह के कार्य में लिप्त आरोपियों के ​खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।