पिथौरागढ़। सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा कर जान बचाई

थाना बेरीनाग पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को त्वरित रेस्क्यू कर समय से अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई।
गुरुवार रात्रि में थाना बेरीनाग पुलिस को एक मोटर साइकिल के गधेरे में गिरने की सूचना मिली, उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना बेरीनाग, उमराव सिंह के नेतृत्व में थाना बेरीनाग पुलिस टीम व हाइवे पेट्रोल यूनिट टीम रैस्क्यू उपकरणों सहित तुरन्त मौके पर पहुँची तो देखा कि एक मोटरसाइकिल संख्या- UK05- 3620 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी हुई थी, जिसमें सवार 02 युवक घायल हो गये थे। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित रेस्क्यू करते हुए दोनों घायल युवकों क्रमश: संतोष सिंह पुत्र चन्द्र सिंह एवं पूरन सिंह पुत्र खेम सिंह को 108 के माध्यम से उपचार हेतु सीएचसी बेरीनाग पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया गया।