पिथौरागढ़। महिला को डरा धमका कर शारीरिक शोषण करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोतवाली में एक तहरीर प्राप्त हुई थी जिसमें खटीमा निवासी पीड़िता द्वारा बताया गया था कि उमेश भट्ट निवासी पिथौरागढ़ द्वारा उसे व उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये, तथा इसके पश्चात उसको बार-बार ब्लैक मेल करके गाली गलौच, व जान से मारने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया ।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 376/504/506 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 06.01.2024 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 बबीता टम्टा, का0 ध्रव सिंह, का0 पंकज पंगरिया ने आरोपी उमेश भट्ट को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।