पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन का पूर्व सैनिक गौरव अभियान 07 जनवरी से शुरू होगा। इसके तहत संगठन दूरस्थ क्षेत्र पर निवासरत पूर्व सैनिकों के साथ बैठक शिविरों का आयोजन करेगा।

संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने बताया कि इन बैठकों के माध्यम से पूर्व सैनिकों को एकजुट कर एकमंच पर लाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत रविवार 07 जनवरी को सुबह 10:30बजे से अड़किनी क्षेत्र पर स्थित शहीद टीआर कोहली पुस्तकालय परिसर से की जाएगी। यहां पूर्व सैनिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम में उपस्थित दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे पूर्व सैनिकों, आश्रितों, वीरांगनाओं के साथ संपर्क कर उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही स्पर्श पेंशन की जानकारी तथा सरकार से मिलने वाली अन्य लाभप्रद योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को आ रही पेंशन सहित किसी प्रकार की दिक्कतों के समाधान के भी प्रयास किए जाएंगे।