नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है।
सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर दिल्ली पुलिस तैनात की गई है। सीएम आवास के रास्ते बंद करने और सीएम आवास के स्टाफ को भी रोकने की खबर है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ईडी आज सीएम के घर रेड कर सकती है। केजरीवाल से पूछताछ कर सकती है। उनकी गिरफ्तारी होने की भी संभावना जताई जा रही है। इससे पहले सीएम केजरीवाल तीन बार ईडी के भेजे गए सम्मन को गैर कानूनी बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से बचते रहे हैं। वहीं आप नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई है।