पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में एसआई हीरा सिंह डांगी मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त योगेश और गौरव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त योगेश कुमार के विरुद्ध 115(2)/191(2)/351(3) बीएनएस के मामले में जबकि गौरव पंत के विरुद्ध एमवी एक्ट के मामले में वाद न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय द्वारा कई बार समन भेजे जाने के बावजूद वे उपस्थित नहीं हुए, जिस कारण अदालत द्वारा उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे। गिरफ्तारी के उपरान्त अभियुक्तो को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।