लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना का देर रात कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार थे। उनका लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था।

71 वर्षीय राना को 9 जनवरी को तबीयत बिगड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था। मुनव्वर को किडनी और हार्ट संबंधी कई समस्याएं थी। मुनव्वर के परिवार में उनकी पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है। मुनव्वर के निधन पर लोगों ने गहरा दुख जताया है।