अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा से पहले लगातार अनुष्ठान किए जा रहे हैं। रविवार को 114 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से मूर्ति को स्नान कराया जाएगा।

इससे पूर्व 20 जनवरी को पूजा-अर्चना, हवन हुआ। चीनी और फलों से अनुष्ठान भी हुआ। मंदिर के प्रांगण में 81 कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। शाम को पूजा और आरती भी हुई। बता दें कि शुक्रवार को प्रसिद्ध मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई श्री राम लला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखा गया।

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। लोगों ने बिजली की मालाओं से अपने घरों को सजाया है।