अयोध्या। 22 जनवरी सोमवार को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद राम ज्योति प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी। शाम को अयोध्या 10 लाख दीपों से जगमगाएगी।

मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित की जाएगी। अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन होगी। सभी मंदिरों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चार घंटे अयोध्या में रहेंगे। पीएम सुबह 10:55 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। कुबेर टीला के दर्शन कर दिल्ली लौट जाएंगे।