। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए धर्माचार्य एवं पूज्य संतों ने पूजित अक्षतों का घर- घर वितरण का कार्य हुड़ेती में किया। इसमें पंकज उप्रेती, चिंतामणि उप्रेती, रोहित उप्रेती, रजत उप्रेती, नरेश उप्रेती, ग्राम प्रधान कलादेवी उप्रेती ने विशेष सहयोग प्रदान किया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मठ एवं मंदिर प्रमुख मुकेश भट्ट ने सभी का आभार जताया।