पिथौरागढ़। अवैध रूप से शराब पिलाने पर पुलिस ने एक दुकानदार और एक ढाबा संचालक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत 153 लोगों के विरुद्ध की चालानी कार्रवाई की गई।
जाजरदेवल पुलिस के अपर उप निरीक्षक सुरेश सिंह ने चेकिंग के दौरान ग्राम गौंछ स्थित एक दुकान में अवैध रूप से शराब परोसने पर दुकान संचालक महेंद्र सिंह को तीन बोतल, आठ पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सिल्थाम स्थित ढाबे में अवैध रूप से शराब परोसने पर ढाबा संचालक धन सिंह निवासी कोटबुड़ी, जिला बाजुरा नेपाल को 53 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
एसआई प्रियंका मौनी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक चंदन राम गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक संजय सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 100 लोगों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई।
सार्वजनिक स्थान में शराब पीने तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 33 लोगों का पुलिस अधिनियम में तथा 20 लोगों का कोटपा में चालान किया गया। इसके अतिरिक्त कुल 22 बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों, किरायेदारों का सत्यापन किया गया।