देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। गत वर्ष डोईवाला में हुई डकैती में शामिल दो लाख रूपये के ईनामी मुख्य कुख्यात डकैत को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। पिछले दो महीनों से उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा देशभर में कई जगहों पर इस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की कार्यवाही की जा रही थी।
एसटीएफ के मुताबिक वर्ष 2022 में जनपद देहरादून के थाना डोईवाला से डकैती के जघन्य एवं सनसनीखेज अभियोग में फरार दो लाख रूपये के ईनामी अभियुक्त परवेज उर्फ बाबा की मेरठ से गिरफ्तारी हुई। शातिर व इनामी अपराधियों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखंड एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया कि जनपद देहरादून के थाना डोईवाला में धारा 395,412,120बी, 34 भादवि में पंजीकृत मुकदमे में दो लाख रूपये के ईनामी अभियुक्ता परवेज उर्फ बाबा को 06 जनवरी 2024 को जनपद मेरठ से गिरफ्तार किया गया, इसके विरूद्ध उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड एवं दिल्ली के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त परवेज उर्फ बाबा एक दुर्दान्त व कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध अब तक डकैती, लुट चोरी व हत्या के प्रयास के करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
थाना डोईवाला में घटित डकैती की घटना में शामिल यह अपराधी मुख्य भूमिका में था। इसकी गिरफ्तारी हेतु घटना के उपरान्त काफी प्रयास किये गये ये परन्तु कामयाबी हासिल नहीं हो पायी थी, जिस कारण से इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा 02 लाख रूपये ईनाम की घोषणा की गयी थी। इस बदमाश को गिरफ्तार करने के लिये उत्तराखण्ड पुलिस के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा आदि राज्यों की पुलिस व एसटीएफ भी काफी समय से प्रयासरत् थी।
उत्तराखण्ड एसटीएफ लगातार कार्य कर रहीं थी व इसके सम्बन्ध में सूचनायें एकत्रित कर रही थी। जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा अपनी ठोस कार्य योजना बनाकर लगातार कार्य किया जा रहा था। इस अभियुक्त की छिपने के संभावित स्थानों की जानकारी करते हुए उत्तराखण्ड एसटीएफ की एक टीम इसको गिरफ्तार करने के लिए विगत दो माह से दिल्ली, मुम्बई-महाराष्ट्र, चेन्नई, उ०प्र० एवं राजस्थान आदि स्थानों पर डेरा डाले हुई थी।
टीम को जानकारी मिली थी कि परवेज उर्फ बाबा जयपुर में कहीं रह रहा है, इस सूचना पर टीम द्वारा जयपुर, मुम्बई, चेन्नई, दिल्ली आदि संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी तो पता चला कि वह इन स्थानों से कुछ दिन पहले ही वह स्थान छोड़कर दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के नीचे खजूरी खास में परिवार के साथ चला गया है और अपना नाम एंव पहचान बदलकर रह रहा था। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के नीचे खजूरी खास में जाकर खोजबीन की गयी तो परवेज उर्फ बाबा का परिवार वहाँ रह रहा था परन्तु परेवज उर्फ बाबा वहीं नहीं था। इसके बाद टीम द्वारा वेष बदलकर उसके परिवार की विगत एक माह से अधिक दिन-रात निगरानी की गयी परन्तु वह वहाँ नहीं आया।
इसके बाद जानकारी हुई कि परवेज उर्फ बाता का पिता आलमगीर अत्यधिक बीमार है और जो मेरठ में घर पर है और वह अपने पिता से मिलने मेरठ उ0प्र0 जरूर आयेगा।इस पर पुलिस टीम द्वारा मेरठ उ0प्र0 में इसके घर के आस-पास एवं अन्य संभावित स्थानों पर डेरा डाल लिया और निगरानी की गयी। इसके बाद सूचना मिली कि परेवज उर्फ बाबा 06 जनवरी.2024 को अपने पिता से मिलने के लिये मेरठ आ रहा है, तो एसटीएफ टीम द्वारा अपनी कार्य-कुशलता का प्रर्दशन करते हुए कल 06 जनवरी को उसको घर से पहले ही अब्दुलापुर चौराहा जेल रोड मेरठ से परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्त परवेज उर्फ बाबा पुत्र आलमगीर निवासी मोबिन नगर समर गार्डन फतेउल्लापुर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ उ०प्र० हाल पता खडडा कालोनी जैतपुर एक्सटेंशन दिल्ली का निवासी है।
एसटीएफ टीम में चन्द्रमोहन सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ, अंकुष मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ, आर0बी0 चमोला पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के अलावा गिरफ्तार करने वाली एस०टी०एफ० टीम में निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, हितेश कुमार, हेड कांस्टेबल चमन कुमार अनूप भाटी, कैलाश नयाल, अर्जुन रावत, विरेन्द्र नौटियाल, संदेश यादव, अनिल कुमार देवेन्द्र कुमार शामिल थे।