पिथौरागढ़। तीन दिन पूर्व खाई में मृत मिले नाचनी थाना क्षेत्र के उमली गिरगांव निवासी युवक की मौत के मामले में एक युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चार जनवरी को उमली गिरगांव निवासी 22 वर्षीय गणेश राम पुत्र हयात राम का शव गहरी खाई से मिला था। मृतक के पिता हयात राम द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उनका बेटा गणेश राम, भंडारीगांव निवासी उमेद सिंह के साथ पार्टी करने की बात कहकर गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। दूसरे दिन उसका शव खाई में मिला। हयात राम की तहरीर पर उमेद सिंह के खिलाफ नाचनी थाने में आईपीसी की धारा 302 और एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।