धारचूला( पिथौरागढ़)। जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम में रं कल्याण संस्था, रं यूथ फोरम और रं महिला यूथ फोरम द्वारा आयोजित खेल महोत्सव में रविवार को सात ओवर का क्रिकेट मैच का फाइनल मैच हुआ।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पुलिस के सीओ परवेज अली ने खिलाड़ियों का परिचय कर मैच का उद्घाटन किया। जिसमें ग्राम सिरदांग ने ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन का लक्ष्य रखा। ग्राम गो घाटी बगड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट से मुकाबला जीता। मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों ने विजेता टीम 21 हजार रुपए और उप विजेता टीम को 11 हजार की नगद धनराशि के साथ ट्रॉफी भेंट किया।

कार्यक्रम का संचालन करन थापा और राजेंद्र नबियाल ने किया।इस दौरान पूर्व चेयरमैन अशोक नबियाल, कोतवाल कुंवर सिंह, रावत सभासद प्रेमा कुटियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा कृष्णा गर्ब्याल,दीपक रोंकली, राम सिंह ह्यांकी,महिमन ह्यांकी,हरीश कुटियाल, ड्रा किशोर सिरखाल,दिनेश चलाल, सहित कई लोग मौजूद रहे।