रुड़की। चकबंदी के कार्य में फर्जी आदेश के आधार पर दूसरों की जमीन हड़पने
वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज एक भाजपा नेता ने पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे डाली। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बुधवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर रुड़की तहसील स्थित चकबंदी विभाग के कार्यालय के सामने पेड़ पर चढ़ गए। जगजीवन राम का कहना था कि जिले के चकबंदी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी आदेश कराकर किसानों की जमीन हड़पने का काम किया जा रहा है। इस मामले में कार्रवाई न होने से उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। भाजपा नेता के पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने की चेतावनी के बाद तहसील में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाने का प्रयास करते रहे। आखिरकार लगभग दो घंटे तक मान मनोव्वल करने के बाद भाजपा नेता पेड़ से उतरे। इसके बाद ही प्रशासन ने राहत की सांस ली।