हल्द्वानी। घर से ड्यूटी के लिए निकला बेरीनाग निवासी सेना का एक जवान लापता हो गया। उसके यूनिट में नहीं पहुंचने पर जवान के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जवान को हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर लिया।
भारतीय सेना में कार्यरत मनीष सिंह अवकाश में घर आया था। छुट्टी पूरी होने पर वह छह दिसंबर को घर से यूनिट के लिए निकला लेकिन यूनिट में नहीं पहुंचा। इससे परिजन घबरा गए। जवान के पिता ने बेरीनाग थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर बेरीनाग के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने लापता जवान की खोजबीन के लिए एसआई किशोर पंत के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस टीम ने जब सर्विलांस की मदद से जवान की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन हल्द्वानी में मिली। बुधवार को उपनिरीक्षक किशोर पंत ने हल्द्वानी पुलिस की मदद से गुमशुदा मनीष सिंह को रेलवे बाजार हल्द्वानी के एक होटल से बरामद कर लिया। मनीष को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है पुलिस टीम में चौकोड़ी चौकी प्रभारी किशोर पंत, एसओजी के एसआई जावेद हसन, सर्विलांस के राजकुमार, साइबर सेल के विपिन ओली शामिल रहे।