बरेली/पिथौरागढ़: बरेली में उत्तरायणीं मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मेले में बरेली शहर कुमाऊंनी संस्कृति से सराबोर नजर आएगा। इस बार मेले में खास यह है कि सीमांत पिथौरागढ़ जिले के युवा बाल साहित्यकार, ओजस्वी उद्घोषक इंजी. ललित शौर्य उत्तरायणी जनकल्याण समिति बरेली द्वारा आयोजित उत्तरायणी मेले का मंच संचालन करेंगे।

इससे पूर्व भी इंजी. ललित शौर्य अनेक बड़े मंचों का कुशलता से संचालन कर चुके हैं। उनकी यह कला अब प्रदेश से बाहर भी दिखाई देगी। वह पिथौरागढ़ के पहले युवा उद्घोषक हैं जो बरेली उत्तरायणी मेले का संचालन कर रहे हैं। 13, 14 और 15 जनवरी को क्लब मैदान बरेली में यह मेला आयोजित किया जाएगा। मेला इस वर्ष 28वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।मेले में 150 से अधिक स्टालों को लगाया जा रहा है। जिसमें पहाड़ी वस्तुएं प्राप्त की जा सकेंगी। मेले में तीन दिनों में लगभग 5 लाख लोगों के उमड़ने की सम्भावना है। मेले को भव्य स्वरूप दिए जाने की तैयारी जोरों से चल रही है।