बरेली। बरेली में उत्तरायणी पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम शुरू हो गई है। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन पीसी मीणा ने कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम 13 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होंगे। तीन दिन तक आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों को देखने के लिए पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
उत्तरायणी जन कल्याण समिति बरेली की ओर से हर साल उत्तरायणी पर्व पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह मेला 28वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस वर्ष बरेली क्लब ग्राउंड में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन पिथौरागढ़ के बाल साहित्यकार ललित शौर्य कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष अमित पंत, महासचिव मनोज पांडेय, वरिष्ठ सचिव विनोद जोशी, स्मारिका प्रभारी चंदन नेगी, मेला प्रभारी भूपाल सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू, कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय हैं। आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शामिल हुए थे। इस वर्ष उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी आयोजन में पहुंचने की उम्मीद है।