पिथौरागढ़।बीती रात्रि में पुलिस की टीम का0 खीम सिंह रावत, का0 गोरव फुलेरा, का0 राजेन्द्र सिंह तथा एस0एस0बी0 के उ0नि0 कल्याण कुमार मय टीम द्वारा थाना बलुवाकोट क्षेत्र से लगी हुई अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया था । इस दौरान एक पिकप वाहन को रोककर चैक किया तो उसमें कम्बल, रजाई, जैकेट आदि सामग्री भरी हुई थी यह सामान पंगु, धारचुला निवासी एक व्यक्ति द्वारा नेपाल से अवैध रूप से लाया जा रहा था । टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को सामान के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया