पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु लगातार संघन अभियान चलाया जा रहा है। सत्यापन न कराने पर सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है।

थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान, एक मकान में बाहरी व्यक्तियों/ मजदूरों को बिना सत्यापन के किराये पर रखने पर एक मकान मालिक निवासी , गंगोलीहाट का धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000/-रु0 का चालान कर, चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेजी गई। एसपी का कहना है कि अभियान जारी रहेगा और सत्यापन न कराने वाले भवन स्वामियों का चालान किया जाएगा।