पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगामी 16 जनवरी को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं । जिलाधिकारी रीना जोशी ने देर सायं कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली तथा कार्यक्रम स्थल देव सिंह मैदान मे तैयारियों का अधिकारियों के साथ जायजा लिया । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण की सभी तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किये जाएंगे,इसलिए सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विकास योजनाओं जिनके शिलान्यास अथवा लोकार्पण किया जाना है उनकी सूची तुरंत अर्थ एवं संख्या अधिकारी को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देव सिंह मैदान में आयोजित होगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से देव सिंह मैदान में वेरीकेटिंग, पंडाल, कुर्सियां व स्टॉल आदि सभी तैयारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान भव्य विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा लाभार्थी परख योजनाओं के लाभार्थी को चेक वितरित एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पुलिस को कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं सुचारु यातायात व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यक्रम हेतु वाहनों की व्यवस्था के साथ ही देव सिंह मैदान में पेयजल व सुचारू विद्युत व्यवस्था रखने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान व विद्युत को दिए।

बैठक व निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी डॉo एस के बरनवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा,जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला परियोजना अधिकारी आशीष पुनेठा, सीओ नरेंद्र पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo एच एस हयाकी, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी निरंजन प्रसाद, एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलडिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी, खेल अधिकारी प्रताप बिष्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी, डीपीआरओ हरीश आर्या ,मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा परियोजना प्रबंधक प्रतीम भट्ट आदि अधिकारी मौजूद थे।