पिथौरागढ़। शव यात्रा में जा रहे युवकों की कार धमोड़ के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच युवक घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पांच युवक शव यात्रा में जा रहे थे। धमोड़ के समीप कार एकाएक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार व्यवसायी ललित सिंह सहित पांच युवक घायल हो गए। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी घायलों को लोगों की मदद से निकालकर निजी वाहनों से पिथौरागढ़ लाया गया। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।