नैनीताल। पर्वतीय क्षेत्रों में तेंदुओं के साथ ही अब लोगों के लिए भालू भी खतरा बन गए हैं। शहर के समीपवर्ती सौड़ क्षेत्र में घास लाने के लिए जंगल गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। साथी महिलाओं ने शोर मचाकर भालुओं को भगाया। घायल महिला को गंभीर हालत में बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सौड़ गांव निवासी 37 वर्षीय खष्टी देवी गांव की ही पांच अन्य महिलाओं के साथ रविवार सुबह घास लेने के लिए घर से कुछ ही दूर जंगल गई थीं। घास काटने के दौरान अचानक तीन भालू सामने आ गए। एक भालू ने खष्टी देवी पर हमला कर दिया। एक साथ तीन भालुओं से घिरने पर अन्य महिलाओं में भी चीख-पुकार मच गई। महिलाओं ने हो-हल्ला कर किसी तरह खष्टी की जान बचाई। इसके बाद स्वजन और ग्रामीण तत्काल घायल खष्टी को बीडी पांडे अस्पताल ले गए। महिला के चेहरे और गर्दन में गहरे जख्म हैं। अब तक तेंदुओं के भय के कारण सहमे पहाड़ के लोगों के सामने भालुओं के हमले से सुरक्षा करना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा।