धारचूला (पिथौरागढ़)। 14 जनवरी से शुरू हुए गो घाटीबगड़ महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नंदा बिष्ट खेल महोत्सव का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा तथा समापन समारोह के कार्यक्रम का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता रतन नेगी ने किया।

समस्त अतिथियों का स्वागत युवक मंगल दल अध्यक्ष चन्द्र ग्वाल,महिला मंगल दल अध्यक्ष पार्वती, ग्राम प्रधान मुकेश ग्वाल, बीडीसी मनोज ग्वाल तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्र ग्वाल के द्वारा किया गया। गुरुवार रात्रि कार्यक्रम में गो घाटीबगड़ पहुचीं प्रसिद्ध कलाकार श्वेता महरा का स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया। उनके द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया गया। उन्होंने रं समाज की पारंपरिक वेशभूषा च्युंग, बाला पहनकर प्रस्तुति दी साथ ही रं समाज की सराहना भी की। प्रधान मुकेश ग्वाल, बीडीसी सदस्य मनोज ग्वाल ने बताया कि 1977 से अनवरत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बड़ी संख्या में दर्शन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

इस दौरान रतन नेगी, विक्की पिंगल, नंदा बिष्ट, जयंती देवी, विमला देवी, लीला बंगयाल, शकुंतला आगरी, राधिका देवी, मदन ग्वाल, जीवन ग्वाल, भजन सिंह, भूप ग्वाल, अमर ग्वाल, राजेन्द्र सिंह, सचिन ग्वाल, कर्मा सिंह, दीपक ग्वाल, दुर्गा सिंह आदि मौजूद रहे।