हरिद्वार। हरिद्वार के रुड़की में एक बाइक दीवार से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए।

पुलिस के मुताबिक हरिद्वार के झबरेड़ा के मोहल्ला हरिजनान निवासी दो युवक शनिवार की रात मोहल्ले में ही एक शादी समारोह में गए थे। इसके बाद वह अपने एक दोस्त को बाइक पर बैठाकर कस्बे के पास ही गन्ना कोल्हू पर छोड़ने गए थे। दोस्त को छोड़ने के बाद दोनों घर वापस आ रहे थे। इस बीच उनकी बाइक संत रविदास मंदिर के पास बने यात्री प्रतीक्षालय की दीवार से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि दोनों युवक पास में ही नाली में गिर गए। हादसा होता देख राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को नाली से निकाला। साथ ही अस्पताल लेकर पहुंची।जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान संजीव (22) और गुड्डू (21) निवासी मोहल्ला हरिजनान के रूप में हुई है।

दोनों युवक मजदूरी करते थे।बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। उधर, दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, रुड़की सिविल अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मौजूद रहे।