सितारगंज। उत्तराखंड में तेंदुओं के साथ ही अब भालुओं का खतरा भी बढ़ गया है। सितारगंज में बाजार से घर लौट रहे एक बाइक सवार युवक पर सोमवार देर शाम भालू ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को सितारगंज उप अस्पताल में भर्ती कराया कराया।
मिली जानकारी के अनुसार हंसपुर खत्ता निवासी सफी (25) किसी काम से सोमवार की शाम सितारगंज बाजार आया था। देर शाम वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी हंसपुर खत्ता के पास रास्ते में भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। भालू के हमले में युवक के हाथ और पैर में गहरे जख्म आए हैं। उसका उपचार चल रहा है।