धारचूला (पिथौरागढ़)। नगर में पुलिस के द्वारा वाहनों के लगातार किए जा रहे चलान से आक्रोशित वाहन स्वामी व चालकों ने छिपला केदार टैक्सी यूनियन के आह्वान पर उपाध्यक्ष केवल धामी के नेतृत्व में एलागाड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

मंगलवार को टैक्सी वाहनों का संचालन बंद रहने से लोग परेशान रहे।धरम सिंह बड़ाल ने कहा कि धारचूला नगर में वाहन चालकों का पुलिस के द्वारा चालान काटकर उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे मुश्किल हालातो में जीवन यापन करने वाले चालकों तथा वाहन स्वामियों को रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के साथ ही बैंक की किस्त तक देना मुश्किल हो गया है।

यूनियन के संचालक अरविंद सेलवान ने कहां की पुलिस के द्वारा जिस पार्किंग के स्थान को तय किया गया है उसे मार्ग में वाहनों की आवाजाही के दौरान भारी जाम लग रहा है। दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बन रही हैं ऐसे में पुलिस के द्वारा व्यावहारिकता को न समझते हुए वाहनों के चालान काटकर बेवजह चालकों को परेशान किया जा रहा है। यूनियन के उपाध्यक्ष केवल धामी ने कहा कि यदि मनमानी करने वाले पुलिस अधिकारी पर ठोस कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों को राहत नहीं दी गई तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

इस दौरान हरीश गुंज्याल, कुंदन कार्की,धर्मेंद्र कुमार, राहुल वर्मा, सोबन, वीरेंद्र ,धीरेंद्र ,रामू, अज्जू पंकज,दीपक, वीरेंद्र, दिनेश, दीपू भारत, विक्रम आदि मौजूद रहे।

व्यास टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रवेश नबियाल और छिपला केदार टैक्सी यूनियन उपाध्क्षक केवल धामी ने बताया की कल भी धारचूला तवाघाट, दारमा व्यास और चौदास घाटी की सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

—————————-

आंदोलन को मिला व्यापक समर्थन

छिपला केदार टैक्सी यूनियन के आह्वान पर व्यास,महाकाली,देव भूमि टैक्सी यूनियन ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। जिससे पिथौरागढ़ धारचूला, धारचूला हल्द्वानी,धारचूला टनकपुर मार्ग के साथ ही धारचूला से दारमा,चौदास, व्यास वैली सहित दर्जनों गांव के सैकड़ो यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।