हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर आज दिन में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। जिसमें दो महिलाओं व एक पुरुष ने गंगा में एक छह साल के बच्चे को डुबो डुबोकर मार डाला। मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब दो महिलाओं व एक पुरुष को महिला घाट पर गंगा में जबरन बार बार एक बच्चे को डुबकियां लगवाते देखा तो इसकी शिकायत पुलिस से की, जब तक पुलिस घाट पर पहुंची तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इसके बाद गंगा सभा पदाधिकारियों, पुलिस और भीड़ ने तीनों को दबोच लिया। लाल साड़ी पहने महिला इस दौरान बच्चे के फिर से जिंदा होने का दावा करती रही। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले के तंत्र मंत्र से जुड़ा होने की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस तीनों से नगर कोतवाली में पूछताछ कर रही है। हरकी पैड़ी पर हुए इस घटनाक्रम से हरकोई हतप्रभ है।