पिथौरागढ़/ हैदराबाद । पिथौरागढ़ के आशुतोष दिगारी भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफीसर बन गए हैं। आशुतोष की आठवीं तक की पढ़ाई डॉन बास्को स्कूल पिथौरागढ़ से हुई। राजस्थान के स्वामी माधोपुर जवाहर नवोदय विद्यालय से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। एसआरएफ चेन्नई से वर्ष 2020 में बीटेक किया और यूपीएसई से सीडीएसई के लिए चयनित हुए। प्रशिक्षण के बाद 18 दिसंबर को वे हैदराबाद स्थित इंडियन एयर फोर्स एकेडमी से पास आउट हुए। आशुतोष के पिता कुंडल सिंह दिगारी वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रप्रयाग में प्राचार्य हैं। माता प्रीति दिगारी गृहणी हैं। मूल रूप से कनालीछीना के सन्न गांव निवासी आशुतोष वर्तमान में पिथौरागढ़ के सरस्वती विहार कालौनी में रहते हैं। उनके भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफीसर बनने से उनके गांव में खुशी व्याप्त है।