दिल्ली /पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ की  55वीं वाहिनी एसएसबी के निरीक्षक रमेश प्रसाद ढौंडियाल को भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। दिल्ली में आयोजित एसएबसी के 58वें स्थापना दिवस पर गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक ने उन्हें सेवा कार्यों के लिए पुलिस पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। निरीक्षक रमेश प्रसाद उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान समय में वे 55वीं वाहिनी एसएसबी एंचोली पिथौरागढ़ में कार्यरत हैं। सेवा के दौरान उल्लेखनीय कार्य के लिए उनका नाम वाहिनी से मंत्रालय को भेजा गया था। पिछले 37 सालों से एसएसबी में कार्यरत निरीक्षक को रमेश प्रसाद को पदक मिलने पर उन्हें तमाम अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।