पिथौरागढ़/ नोएडा। एसओजी और कोतवाली जौलजीबी पुलिस ने प्रापर्टी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने ग्रेटर नोएड से गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायतकर्ता गोपाल सिंह ने जौलजीबी कोतवाली में 18नवंबर को तहरीर देकर चंडाक पिथौरागढ़ निवासी प्रकाश जोशी पर प्लॉटिंग के नाम पर उनके और कुछ अन्य व्यक्तियों के लाखों रुपये हड़पने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली जौलजीबी में प्रकाश जोशी के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में भी शेयर मार्केट इंवेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लेने के सम्बन्ध में धारा 420/406/506/120 बी भादवि, धारा-3 यूपीआईडी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत है। मामले में एसपी लोकेश्वर सिंह आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, कोतवाली जौलजीबी पुलिस टीम गठित की। बृहस्पतिवार को आरोपी को सर्विलांस सेल की मदद से गौड सिटी एवेन्यू-1 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल जौलजीबी के एसआई मोहन बोहरा, कांस्टेबल भुवन पांडेय, देवेंद्र कुमार, प्रभारी एसओजी एसआई प्रकाश चंद्र पांडेय, कांस्टेबल राजकुमार, विपिन ओली शामिल रहे