मुंबई/पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के मयंक कापड़ी ने बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘अंतरंगी रे’ में जाने माने संगीतकार ए आर रहमान के साथ काम कर जिले का नाम फिर से रोशन किया है। मयंक ने ‘अंतरंगी रे’ फ़िल्म में ‘तूफ़ाँ सी कुड़ी’ गाने में अपनी आवाज़ दी है।
मयंक हाल ही में मुंबई में हुए ‘अंतरंगी रे’ के ऑडियो लॉन्च का हिस्सा भी थे। लॉन्च में रहमान के साथ फ़िल्म डायरेक्टर आनंद एल राय, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री सारा अली खान, टी सीरीज़ के चेयरमैन भूषण कुमार, तथा कई अन्य जानी मानी हस्तियाँ मौजूद थीं।
मयंक ने रहमान के अलावा दक्षिण तथा बॉलीवुड के कई माने हुए कलाकारों के साथ काम किया है। इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री ले कर कुछ साल विदेश में नौकरी करने के बाद मयंक ने वेस्टर्न क्लासिकल, हिन्दुस्तानी तथा कर्नाटक संगीत में शिक्षा हासिल की। वह दक्षिणी तथा बॉलीवुड फ़िल्मों में संगीतकार, गायक व म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर काम करने के अलावा डाक्यूमेंट्री, इंडिपेंडेंट म्यूजिक तथा एडवर्टाइजिंग क्षेत्र में भी संगीत का काम करते हैं। मयंक की कामयाबी से सीमांत जिले में खुशी की लहर है।