पिथौरागढ़। धारचूला क्षेत्र से दो नाबालिग छात्राओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मुख्य आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।धारचूला से एक फरवरी को दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गई थी। बालिकाओं के परिजनों ने तीन फरवरी को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बालिकाओं को बरेली रोडवेज स्टेशन से बरामद कर लिया था। इस मामले में एक आरोपी इरफान पुत्र फिदा हुसैन, निवासी- नगरिया, इज्जतनगर बरेली, उत्तर-प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में मुख्य आरोपी इरफान सलमानी का नाम सामने आया था। फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मुख्य आरोपी इरफान सलमानी पुत्र कबीर सलमानी, निवासी- ग्राम रिसुवा तहसील फरीदपुर, थाना फतेहगंज जिला बरेली उत्तर- प्रदेश उम्र- 19 वर्ष को रघुवापुर, सिकंदपुर, थाना नीगोही जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी, बलुवाकोट थानाध्यक्ष अनिल आर्या, मामले की जांच कर रही एसआई मेघा शर्मा आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।