पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में बैठकी एवं खड़ी होलियां पूरे शबाब पर हैं। होलिका चतुर्दशी को डा. अशोक कुमार पन्त के आवास पर शहर की बड़ी बैठकी होली का आयोजन शानदार रहा। राधाकृष्ण पूजन के बाद वरिष्ठ होल्यार केदार दत्र भट्ट ने “श्याम राधा रंग खेलें होरी ” तथा डा.अशोक कुमार पन्त ने पीलू में “मारग जात चली ” होली से आयोजन की शुरुआत की । वरिष्ठ होल्यार गजेन्द्र सिंह अधिकारी ने काफी में “लुट जाओगी डगर “, संतोष लाल शाह ने घमार में “काहे करत मोसे रार “, भाष्कर कर्नाटक ने खमाज में ” बईंया गहो ना “, दिनेश उपाध्याय ने जैजेवन्ती, योगेश भट्ट ने काफी, सुरेश कर्नाटक ने यमन में प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्री रामदत्त भट्ट ,श्री मोहन लाल वर्मा, योगेश पाण्डे, हेम पंत, केदार खर्कवाल, मनीष पन्त, महेश पन्त, संदीप पाण्डे, भुवन , किशोर पाटनी, हरीश पाण्डे अनेक होल्यारों ने विभिन्न रागों पर श्रृंगार भरी प्रस्तुतियां दीं। श्री भुवन पाण्डे, श्री द्वारिका पाण्डे, श्री एन०डी० शर्मा ने तबले पर संगत दी । होली बैठक में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र स्वरित कृष्ण शाह एवं बाल कलाकारों – प्रियतोष कर्नाटक, भावेश पंत, रिद्धिमा भट्ट, दिव्यांशु पन्त तथा प्रांजल उपाध्याय की तबले पर प्रस्तुति प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रही।