धारचूला( पिथौरागढ़)। दारमा घाटी घूमने गए बागेश्वर निवासी एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई।
दीपक सिंह ऐंठानी पुत्र गोविंद सिंह ऐठानी , कपकोट बागेश्वर निवासी , 22 वर्ष अपने दोस्तों के साथ धारचूला के दारमा घाटी गया था। बताया जा रहा है की दीपक सिंह अपने दोस्तों के साथ पंचाचूली घूमने के बाद वापस आ रहा था। मंगलवार सुबह उर्थिंग के पास शौच करने के दौरान पैर फिसलने से दीपक 50 मीटर खाई में गिर गया। उसके दोस्त उसे धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां डॉक्टर संदीप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम अस्पताल भेजी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। एसआई मेघा शर्मा ने पंचनामा की कार्यवाही की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।