चंपावत। पूर्णागिरि में जीप ने दो साल की मासूम को कुचल दिया। नन्हीं बच्ची की टनकपुर के अस्पताल में मौत हो गई। वहीं तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से मासूम की मां भी जख्मी हो गई। देवी मां के दर्शन को पैदल जाते वक्त धाम के बेस कैंप ठुलीगाड़ में यह हादसा हुआ। तहरीर पर पुलिस ने मैक्स जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 26 मार्च से शुरू मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले में पहला सड़क हादसा है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के याकूतपुर गांव के गोरेलाल अपनी पत्नी सदावती और दो साल की बेटी काव्या के साथ मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए आए। ठुलीगाड़ पार्किंग स्थल के पास पैदल चल रही सदावती को एक मैक्स जीप ने टक्कर मार दी। टक्कर से लगे झटके से सदावती की गोद में नन्हीं बच्ची काव्या गिर गई। चोटिल सदावती और काव्या को टनकपुर अस्पताल ले जाया गया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि काव्या की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। वहीं सदावती के सिर में चोट आई है। टनकपुर थाने के एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि पिता की