बागेश्वर। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक विधि विवादित किशोर को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है।शनिवार को कोतवाली बागेश्वर में नगर की एक नाबालिग ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके साथ चार दिन के भीतर कुछ लोगों ने छेड़खानी की तो कुछ ने दुष्कर्म किया है। नाबालिग ने आरोपियों पर अलग-अलग दिन छेड़खानी और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 354(ख)/376(3) व 3/4/7/8 और वढोत्तरी धारा 16/17 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया।गिरफ्तार आरोपियों में विनोद उर्फ बॉबी पुत्र डुंगर राम निवासी काण्डाधार थाना व जिला बागेश्वर उम्र 26 वर्ष। अमित कुमार उर्फ राधे पुत्र विष्णु निवासी नुमाईसखेत चौरासी थाना व जनपद बागेश्वर उम्र 23 वर्ष । दिव्याशु दफौटी पुत्र खडक सिहं दफौटी निवासी नुमाईसखेत थाना व जिला बागेश्वर उम्र 27 वर्ष । शिवम उर्फ राविन उर्फ छोटू पुत्र राजा वाल्मीकी निवासी नुमाईसखेत चौरासी उम्र 24 वर्ष । बॉबी उर्फ पोलाड पुत्र राजा वाल्मीकी निवासी बागनाथ मंदिर शौचालय के पास थाना व जिला बागेश्वर उम्र 20 वर्ष ।विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लेने के बाद मौके पर पिता के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में एसआई आशा बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुरेश आर्या, आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी, गिरीश बजेली थे।