पिथौरागढ़। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न संगठनों ने शोभा यात्रा निकाली। इसमें विद्यालयों के बच्चे भी सम्मिलित हुए।
मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, हिंदू जागरण मंच, जाग उठा पहाड़,स्वदेशी सनातन संघ, पिथौरागढ़ पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, सीनियर सिटीजन सहित विभिन्न संगठनों ने नगर के रामलीला मैदान से भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा में राम लक्ष्मण और हनुमान के पात्रों के साथ ही कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया। शोभा यात्रा नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए शिवालय पहुंची। इस अवसर पर विहिप के विभाग मंत्री कैलाश जोशी, जिला अध्यक्ष जगदीश पांडेय, जिला मठ मंदिर प्रमुख मुकेश भट्ट, करन बराल, प्रदेश सुरक्षा प्रमुख सोनम पांडेय, जिला संयोजक बजरंग दल पवन, स्वेदशी सनातन के ललित धानिक, विरेंद्र वल्दिया, प्रदीप जोशी, गोपू महर, विरेंद्र शाह, गजेंद्र रावत, गोलू पाठक, रेखा जोशी, उमा पांडेय, निर्मला पांडेय सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे।